पीएम का पलटवार: कांग्रेस व्यवहार इमरजेंसी जैसा

narendra-modi5

नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र ने एनडीए की बैठक में कहा कि संसद में कांग्रेस का व्यवहार इमरजेंसी जैसा है। कांग्रेस परिवार बचाना चाहती है और बीजेपी देश।पीएम मोदी ने कहा कि पहली बार नीति आयोग में सीएम नहीं आए। संसद में कांग्रेस के रवैये को लेकर एनडीए के सांसद मार्च कर रहे हैं, जिसमें कई केंद्रीय नेता भी शामिल हैं। लोकतंत्र बचाओ मार्च के दौरान सांसदों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने संसद की कार्यवाही में बाधा डालकर देश के आर्थिक विकास को रोका है। संसद के मॉनसून सत्र के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाने के साथ ही कई जरूरी बिल अधर में लटके रह गए हैं। इनमें सबसे जरूरी जीएसटी बिल है।