हीरो साइकिल के जनक ओपी मुुंजाल का निधन

13-1439464176-op-munjal-2
मुम्बई। हीरो ग्रुप के संस्थापक सदस्यों में से एक और हीरो साइकिल के सेवामुक्त अध्यक्ष ओपी मुंजाल का लुधियाना में निधन हो गया है। पिछले कई दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था। ओपी मुंजाल के एक बेटे और चार बेटियां हैं। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को लुधियाना में होगा। मुंजाल पिछले महीने ही हीरो मोटर ग्रुप के अध्यक्ष पद से हट गए थे और बिजनेस में सक्रिय भूमिका नहीं निभा रहे थे। अब उनके बेटे पंकज मुंजाल ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।
ओपी मुंजाल ने अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर वर्ष 1944 में साइकिल के कल पुर्जे बनाने से अमृतसर में अपने व्यापार की शुरुवात की थी फिर अमृतसर को छोड़ उन्होंने लुधियाना में अपना व्यापार जमाया और अपनी कंपनी का नाम हीरो रखा। इस कंपनी ने वर्ष 1956 में भारत की पहली साइकिल का निर्माण करने वाली इकाई का गठन किया। 1980 के दौर में हीरो साइकिल दुनिया में सबसे ज्यादा साइकिल की निर्माता कंपनी बन गई। विश्व के सबसे बड़े साइकिल निर्माता के तौर पर 1986 में हीरो साइकिल का नाम गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकाडर््में भी दर्ज किया गया।