दिल्ली में कोरोना कहर: आठ गुना ज्यादा कंटेनमेंट जोन

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि के साथ इस महीने की शुरुआत से महानगर में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी आठ गुना से ज्यादा बढ़ गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़ रहे हैं और इस समय राजधानी में इसके 351 मामले हैं, वहीं विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि हर रोज मामलों की संख्या बढ़ सकती है। एक दिसंबर को राजधानी में जब एक दिन में संक्रमण के 39 मामले सामने आए थे, तब कंटेनमेंट जोन की संख्या 102 थी, लेकिन 30 दिसंबर को कंटेनमेंट जोन की संख्या बढक़र 823 हो गई, वहीं एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढक़र 1,313 हो गए हैं। दक्षिणी जिले में सर्वाधिक कंटेनमेंट जोन हैं जिनकी संख्या 402 है, इसके बाद पश्चिम जिले में 108 और नई दिल्ली में 84 कंटेनमेंट जोन हैं। उत्तर-पूर्व जिले में एक भी कंटेनमेंट जोन नहीं है, जहां संक्रमण के केवल 53 उपचाराधीन मामले हैं। पूर्वी जिले में छह सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं, वहीं मध्य जिले में 18 ऐसे क्षेत्र हैं।