चुनावी रण खत्म : अब एक महीने तक ईवीएम पर 24 घंटे का पहरा

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। प्रथम चरण के विधानसभा चुनाव 10 फरवरी को संपन्न हो गए। अब इंतजार है तो बस अब से ठीक एक महीने बाद यानी 10 मार्च को चुनाव परिणाम के घोषणा की । इस दरमियान ईवीएम मशीन 24 घंटे पहरे के बीच कड़ी सुरक्षा में रहेंगी। गाजियाबाद में संपन्न हुए पांचो विधानसभा सीटों पर चुनाव मैं प्रयुक्त ईवीएम मशीन चलो उपरांत गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी स्ट्रांग रूम में रखी गई है। इन स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा त्रिस्तरीय की गई है। स्ट्रांग रूम के बाहर ही प्रवेश द्वारों पर उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों का पहरा रहेगा । इसके बाद के स्तर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सशस्त्र सुरक्षा बल की होगी । इसके अंतर्गत सीआरपीएफ तथा आम्र्ड गार्ड प्रयुक्त किए गए हैं। इस प्रकार त्रिस्तरीय सुरक्षा कवच के जरिए ईवीएम मशीनों सुरक्षा इतनी अधिक की गई है कि परिंदा भी पर न मार सके । यह त्रिस्तरीय सुरक्षा अगले 1 महीने तक यथावत बनी रहेगी। इस सुरक्षा के अलावा अनाज मंडी परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इन कैमरों की मदद से 24 घंटे ईवीएम मशीनों की निगरानी की जाएगी । आवश्यकता पडऩे पर प्रत्याशी भी ईवीएम मशीनों अथवा स्ट्रांग रूम की निगरानी सीसीटीवी कैमरा के आधार पर कर सकेंगे ।जिलाधिकारी कार्यालय के सूत्रों के हवाले से प्रत्याशियों को एक निश्चित दूरी पर रह कर स्ट्रांग रूम की निगरानी करने की सुविधा उपलब्ध होगी। परंतु स्ट्रांग रूम परिसर में आने वाले प्रत्येक आगंतुक का रिकॉर्ड भी दर्ज किया जाएगा । सीसीटीवी की रिपोर्ट प्रतिदिन अपडेट की जाएगी। तीनों सीटों में 24 घंटे सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे।