तहलका पर मनसे ने दर्ज करायी एफआईआर

tehelka
मुम्बई। मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में तहलका पत्रिका पर महाराष्ट्र की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने एफआईआर दर्ज कराई है। मनसे का आरोप है कि पत्रिका ने अपने लेख में बाला साहब ठाकरे की छवि को एक आतंकवादी की तरह पेश किया गया है। जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।
मुंबई हमले के आरोपी याकूब मेमन पर आधारित है. तहलका पत्रिका की कवर फोटो पर बाला साहब ठाकरे की तस्वीर से बवाल मच गया है। इस कवर फोटो पर याकूब मेमन के साथ बाला साहब ठाकरे की तस्वीर दिखाई गई है और इस पर लिखा है कि क्या आतंकवाद को लेकर हमारा नजरिया दोहरा है? महाराष्ट्र डीसीपी महेश पाटिल ने बताया, हम इस मामले में जो भी संभव होगा वह कदम उठाएंगे। तहलका के हिंदी संस्करण की कवर फोटो में बाला साहब ठाकरे को याकूब के साथ दिखाया गया है वहीं इसके अंग्रेजी संस्करण में दाउद इब्राहिम, भिंद्रानवाले, याकूब और बाला साहब ठाकरे की तस्वीरों को एक साथ दिखाया गया है।