राहुल ने सुना गाना, कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी की कमियां जनता को बतायें

Rahul_gandhi
आशुतोष मिश्र
अमेठी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेठी दौरे के अंतिम दिन कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात की। इसी दौरान एक बुजुर्ग ने उन्हें देवानंद की फिल्म असली-नकली का फेमस गाना सुनाया। इस सॉन्ग को सुन राहुल इतने खुश हुए कि बुजुर्ग किसान को दिल्ली आने का न्योता दे दिया। राहुल ने कहा कि दिल्ली में हम एक प्रोग्राम ऑर्गनाइज करेंगे जिसमें पार्टी के सभी सीनियर लीडर्स को भी बुलाया जाएगा। कार्यकर्ताओं से कहा, जनता को बताएं मोदी सरकार की खामियां। राहुल ने मुंशीगंज गेस्ट हाउस में सुबह 9 बजे कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे आम जनता के सामने मोदी सरकार की खामियां बताएं। राहुल ने भेटुवां, ग्वाल चौराहा, टिकरी चौराहा, हारीपुर और भादर गांवों में लोगों से मुलाकात की। वहीं दूसरी ओर राहुल के दौरे के बाद 26 अगस्त को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी अमेठी का एक दिन का दौरा करेंगी। अमेठी में इस बार स्मृति का हर घर में तुलसी का पौधा लगाने का कार्यक्रम है। साथ ही वह 25 हजार महिलाओं का बैंक खाता खुलवाएंगी और उनका बीमा भी कराएंगी।