कबूतरबाज है अवैध मिट्टी खनन माफिया

mitt khanan
अम्बेडकरनगर। जिले के खनन विभाग,एसडीम टांडा व एसडीएम जलालपुर की मेहरबानी से नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में पिछले सालों से मिट्टी का अवैध खनन पूरी सरगर्मी के साथ चल रहा है। रायपुर बालू खनन की तरह यहां भी अपने अधिनस्थों की कारस्तानी पर अंकुश लगा पाते जहां रोज विभागीय मिलीभगत से स्थानीय बसखारी थाने के सामने से अवैध मिट्टी लदी टै्रक्टर ट्राली रातों दिन ले जाया जा रहा है। विगत कई वर्षो से लेकर आज तक मिट्टी की अवैध खुदाई निरन्तर जारी है जो कि स्थानीय तथाकथित एक बिकलांग नेता द्वारा शासन प्रशासन की शह पर कराया जा रहा है जो कबूतरबाजी में आस पास के क्षेत्रों में काफी कुख्यात है। इस तथाकथित नेता द्वारा चारो तरफ कोई भी ऐसा क्षेत्र नही जहां अवैध खनन न किया जा रहा हो। कहीं पर नहरों से मिटटी खुदाई की गयी है तो कही पर खेतों से, यहां तक की रात में अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरे के खेतों की फसल बर्बाद कर वहां से भी मिटटी उठा ले गये। अवैध खनन का किस्सा यही खत्म नही हुआ यहां स्थित निजी व सरकारी वंजर तालाबों से हल्की बारिस के बाद भी मिटटी की खुदाई जारी है। दिन में तो इन मिटटी लदे टै्रक्टर ट्राली की वजह से रोड व नगर के रास्तों पर चलना मुश्किल हो जाता है। वही रात्रि के समय होने वाले अवैध खनन से आम नागरिको की नींद हराम हो गया है। तीन-तीन जेसीबी 30-35 ट्रैक्टर-ट्राली मिट्टी की ढुलाई में रात दिन लगे हुए है।
बालू खनन का केंद्र बना रायपुर घाट
टांडा तहसील क्षेत्र के अलींगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत रायपुर घाट में पुन: बालू खनन का काला कारोबार एक बार फिर व्यापक पैमाने पर संचालित होने लगा है। पूर्व में आये दिन खनन माफिया व स्थानीय ग्रंामीणों में हुए फायरिंग व भारी विरोध के बाद डीएम की सक्रियता के चलते अवैध खनन पर छापेमारी के साथ काफी कुछ अंकुश लग गया था । इधर गत माह से खनन माफिया व उसके गुर्गो की सक्रियता काफी बढ़ गयी थी। गत दिवस फोन पर अवैध बालू खनन की शिकायत मिलने पर डीएम ने एसडीएम सदर व तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार को अवैध खनन रोकने के लिए भारी पुलिस बल के साथ भेजा। जिन्होनें खनन निरीक्षक को साथ लेकर छापेमारी की । पूर्व सूचना हो जाने पर खनन में लगें लोग व ट्रक अैार ट्रैक्टरें वहां से भाग जाने में सफल रहे जबकि खुदाई कर रही पोकलैड मशीन वहां से बरामद की गयी।