मंदिरों में ही नहीं, राजा के यहां भी छिपा है स्वर्ण भंडार

a raja
नयी दिल्ली। देश के मंदिरों में ही नही पूर्व मंत्रियों के यहां स्वर्ण भंडार छिपा है। टूजी घोटाले में जेल जा चुके पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए राजा के पास से 6 किलों सोने के साथ आभूषण व कीमती पत्थर, 20 किलो चांदी और 200 दस्तावेज बरामद किए गए है। राजा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई ने 24 जगहों पर एक साथ छापेमारी की थी। यह तलाशी अभियान बुधवार को हुई थी। सोने का बड़ा हिस्सा राजा के लॉकर्स और राजधानी दिल्ली में उनके आवास से मिला। तलाशी के दौरान सीबीआई टीम को फिक्स डिपॉजिट के बारे में विस्तृत जानकारी मिली है। सीबीआई को आयकर रिटर्न, शेयरों के लेनदेन संबंधी दस्तावेज और इस प्रकार की अन्य सामग्री मिली है। बड़ी मात्रा में सोना मिलने के बाद कवि से राजनीति में आये ए राजा की मुश्किलें और बढ़ सकती है।