कैब में मिलेगी मुफ्त 4 जी सेवा: उबर का एयरटेल से करार

Airtel-4G-service taxi
बिजनेस डेस्क। अमेरिका की टैक्सी एप उबर ने देश की प्रमुख दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के साथ करार किया है। इस करार के तहत देशभर में ओला की कैब्स में मुफ्त द्रुत गति की इंटरनेट सेवा की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा एयरटेल अब उबर की आधिकरिक दूरसंचार भागीदार भी बन गई है। इसके तहत उबर के ड्राइवरों-भागीदारों को मोबाइल, डाटा तथा उपकरण योजना उपलब्ध कराई जाएगी। इस सेवा की शुरूआत मुंबई में की गई है। जल्द ही इसका विस्तार देशभर में किया जाएगा।