जहरीली शराब कांड: सरकार ने किया 9 को सस्पेंड

up gov
लखनऊ। उन्नाव में जहरीली शराब से पांच मौतों के बाद तत्काल प्रभाव से उन्नाव के एसपी को हटा दिया गया है जबकि जिला आबकारी अधिकारी और कोतवाल समेत नौ को निलंबित कर दिया गया। घटना पर दुख प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने शराब से मरने वालों के परिवारजनों को दो-दो लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने उन्नाव के जिला प्रशासन को पीडि़त व्यक्तियों के उचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। पंडा ने कहा कि इस घटना के पीछे पुलिस की लापरवाही उजागर हुई है। अवैध ढंग से संचालित शराब के कारोबार पर अंकुश के लिए उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही तय की है। उन्नाव के जिला आबकारी अधिकारी फूलचंद पाल, आबकारी निरीक्षक अजय कुमार, कोतवाल परशुराम त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी उदय कुमार, आरक्षी अविनाश कुमार तिवारी, नईम खान, अली अहमद, राजेश कुमार सिंह तथा प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया गया है।