आन्ध्रा में ट्रेन हादसा, कांग्रेस विधायक समेत 6 मरे

train andhra
आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के पेनुगोंडा इलाके में ट्रेन हादसा हुआ है। बैंगलोर-नांदेड़ एक्सप्रेस की बोगी से एक लॉरी टकराई, जिसके बाद ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। इसमें पांच लोगों की मौत और आठ लोगों के घायल होने की खबर है। मरने वालों में तीन लोग ट्रेन के एसी वन में सफर कर रहे यात्री हैं, जिसमें कर्नाटक के देवदुर्ग के कांग्रेस विधायक वेंकटेश नायक का भी नाम है।
इसके अलावा ट्रेन के एक एसी मैकेनिक की भी मौत हुई है। वहीं जो लॉरी ट्रेन से टकराई उसके ड्राइवर की भी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि रात करीब 2.30 बजे 15 टन ग्रेनाइट से भरा एक ट्रक रेलवे फाटक को तोड़ते हुए नांदेड़ एक्सप्रेस की एचवन बोगी से टकराया, जिससे बोगी पटरी से उतर गई। इस हादसे में आठ लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, ट्रक का ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ। हादसे के बाद से रेल रूट बुरी तरह प्रभावित है। कई ट्रेनें दोनों ओर रुकी हुई हैं, हालांकि रेलवे के कर्मचारी रूट को खाली करवाने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि करीब 200 मीटर की लंबाई तक रेलवे ट्रैक प्रभावित हुआ है।