देश में शुरू हुआ बंधन बैंक

bandhan bank
बिजनेस डेस्क। देश में एक नए बैंक बंधन की शुरुआत हो गई है। 501 शाखाओं के साथ बंधन बैंक शुरू हो गया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बंधन बैंक का उद्घाटन किया। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बंधन बैंक के उद्घाटन के मौके पर कहा कि बैंक लाखों छोटे और मझोले आंत्रप्रेन्योर तैयार करेगा।बंधन बैंक ने 501 शाखाओं के साथ शुरुआत की। पिछले साल आरबीआई ने माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशन बंधन को अप्रैल में बैंकिंग लाइसेंस दिया था। बंधन बैंक के एमडी और सीईओ होंगे चंद्रशेखर घोष जिनकी अगुवाई में बंधन की स्थापना हुई थी। छोटे कर्ज देने वाले बंधन एमएमआई की शाखाएं फिलहाल देश के 22 राज्यों में हैं और इसके 13,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं। कंपनी की लोन बुक 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की है।