घरों में घुसा गंगा व वरुणा का पानी

varuna river
वाराणसी। गंगा में उफान से वरुणा का रुख घरों की ओर है। वरुणा के तटवर्ती इलाकों के कई घरों में पानी पहुंच गया है। इसके कारण रविवार को वरुणा किनारे अफरा-तफरी की स्थिति रही। सुरक्षित ठौर की तलाश में लोग बोरिया.बिस्तर बांधने लगे हैं। बाढ़ के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी गई है।गंगा का जलस्तर 68.41 मीटर दर्ज किया गया जबकि चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर है। अनवरत बढ़ रही गंगा में एक सेमी प्रति घंटे जलस्तर में बढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। जलस्तर में बढ़ाव को देखते हुए कोनिया घाट पर वरुणा का पानी रोक दिया गया है। वहीं पुराना पुल स्थित दनियालपुरए पुलकोहनाए नक्खी घाट इलाके के घरो में वरुणा का पानी घुस गया है। गंदे पानी के तेज दुर्गध से अमरपुर मडियाए किडवाघाटए नक्खी घाट आदि क्षेत्रों में लोग घर छोडऩे को विवश हैं। वरुणा का जलस्तर बढऩे से पुराना पुल क्षेत्र के रेलवे लाइन के किनारे के मकानों को खतरा बढ़ गया है। गंगा व वरुणा का जलस्तर बढऩे से तटवर्ती इलाकों में सतर्कता बरती जा रही है। गंगा किनारे प्रमुख घाटों का आपस में संपर्क अब भी टूटा हुआ है।