लंका फतह: कोहली ने किया 22 साल बाद कमाल

India-vs-Sri-Lanka-

कोलंबो। खेले गए तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने श्रीलंका 117 रन से हरा दिया। इस तरह भारत ने 2-1 से सीरीज जीत ली। भारत ने 22 साल बाद श्रीलंका में सीरीज जीती। इससे पहले 1993 में सीरीज जीती थी। भारत ने विदेशी धरती पर 4 साल बाद सीरीज जीती। कोहली ने अपनी कप्तानी में पहली सीरीज जीती। श्रीलंका की दूसरी पारी में 268 रन पर सिमट गई। भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिये 386 रन का लक्ष्य रखा था। ईशांत शर्मा ने 8 विकेट लिए। अश्विन ने 4 विकेट लीये।
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 274 रन बनाये और इस तरह से श्रीलंका के सामने जीत के लिये 386 रन का लक्ष्य रखा जिसने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 67 रन बनाये थे। श्रीलंका अब भी लक्ष्य से 319 रन पीछे है जबकि भारत को सीरीज जीतने के लिये आज आखिरी दिन सात विकेट निकालने होंगे। भारत ने श्रीलंकाई धरती पर आखिरी बार 1993 में टेस्ट सीरीज जीती थी। वर्तमान सीरीज अभी 1-1 से बराबर चल रही है। भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का श्रेय निचले मध्यक्रम और पुछल्ले बल्लेबाजों को जाता है। बाद में तेज गेंदबाजों ने पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाया। भारत ने अपने चोटी के चार बल्लेबाज 64 रन पर गंवा दिये थे लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा (50), स्टुअर्ट बिन्नी (49), नमन ओझा (35), अमित मिश्रा (39) और रविचंद्रन अश्विन (58) ने श्रीलंका को निराश किया। धम्मिका प्रसाद और नुवान प्रदीप दोनों ने चार-चार विकेट लिये।