जानिए कैसे हुई कथित देवी राधे मां की ग्लोबल ब्रांडिंग

sanjeev gupta
मुम्बई। खुद को देवी का अवतार बताकर तमाम आरोपों की गिरफ्त में आने वाली सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां की ग्लोबल ब्रांडिंग किसने की जिसके चलते वह देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुई। यह सवाल आजकल सभी के दिलों में पनप रहा है। राधे मां को देवी बताकर उनकी पहुंच देश ही नहीं विदेश तक में फैलाने वाले हैं उनके सबसे बड़े भक्त संजीव गुप्ता। संजीव गुप्ता की कंपनी ग्लोबल एडवरटाईजर्स हर तरह के प्रचार का काम करती है। मीडिया का प्रचार हो या फिर कंपनी का यह कंपनी अपने नेटवर्क के बल यह काम पूरे देश में सहित विदेश में करती है।
जानकारी के अनुसार मुम्बई के बोरीवली में स्थित करीब 250 करोड़ के आलीशान महल में राधे मां जहां रहती हैं वह इन्हीं का है। मलाड स्थित एमएम मिठाईवाला नाम का ब्रांड पूरे महाराष्टï्र में फेमस है। इस फेमस फूडचेन के मालिक संजीव गुप्ता हैं। इसके अलावा इनका कारोबार ऑटोमोबाइल क्षेत्र में भी है आएम मोटर्स के नाम से इनकी चेन है। यहां आपको बता दें कि राधे मां के दोनों पुत्र इस काम में हैं। और ऑटोमोबाइल एजेंसी चलाते हैं। सूत्र बताते हैं कि आरएम मोटर्स नाम भी राधे मां के नाम पर और राधे मां के बजाय आरएम कर दिया गया है। इसके अलावा संजीव गुप्ता की कंपनी जेएमडी कान्सट्रक्शन भी है जोकि इमारतें बनाती है। सूत्र बताते हैं कि इन सब कंपनियों में राधे मां की काली कमाई लगी है और धर्म की दुकान से आने वाला सारा पैसा इसमें लगता है। करीब 17 साल पुरानी यह कंपनी भी राधे मां के ही कहने पर ही खोली गयी थी। शुरू में तो यह कंपनी राधे मां की ब्रांडिंग करती थी मगर धीर-धीरे राधे मां के प्रभाव से इसमें काफी बढ़ोत्तरी हुई और आज हजारों करोड़ की कंपनी बन गयी। जानकारी के अनुसार राधे मां संजीव के अलावा इस कंपनी को विक्की गुप्ता और अमित गुप्ता भी देखते हैं और सारा काम संजीव के बाद यही लोग संभालते हैं। बहरहाल राधे मां का करोड़ों का राजपाट गुप्ता बंधुओं के हवाले है और उसमें जनभावनाओं का फायदा उठाकर करोड़ों का वारे न्यारे किया जा रहा है।