बच्चे करते रहे इंतजार, नहीं आई मीना

meena ki duniya
वाराणसी। सर्वशिक्षा अभियान के तहत मीना की दुनिया का प्रसारण इस बार सितंबर से होना था। इसे लेकर उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में काफी उत्साह था। सुबह 11.15 बजे स्कूलों में रेडियो ऑन हो गए। बच्चों ही नहीं अध्यापक भी सुबह 11.30 बजे तक मीना मंच के प्रसारण का इंतजार करते रहे। अतंत: मीना नहीं आई।
मीना बालिका शिक्षा और जागरुकता के लिए समर्पित एक काल्पनिक कार्टून कैरेक्टर है। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों के लिए यूनिसेफ पोषित यह कार्यक्रम प्रसारण आकाशवाणी से किया जाता है। वर्तमान सत्र से इसका प्रसारण मंगलवार से होना था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सभी परिषदीय स्कूलों को मार्च तक होने वाले प्रसारण की सूची भेज दी गई थी। इतना ही नहीं प्रसारण अनिवार्य से बच्चों को सुनाने का निर्देश भी दिया गया था। इसके तहत स्कूलों को मीना मंच सुनने की व्यवस्था भी कर ली गई थी। बावजूद किन्हीं कारणवश प्रसारण नहीं हो सका। ऐसे में बच्चे ही नहीं अध्यापक भी परेशान दिखे। अध्यापकों ने एक दूसरे स्कूलों से संपर्क साध कर इस बाबत पड़ताल शुरू कर दी। बाद में उन्हें बताया गया कि तकनीकी कारणों से मीना की दुनिया का प्रसारण नहीं हो सका। अब प्रसारण में दो तीन दिन का समय लग सकता है।