जहरीला हुआ मिड डे मील, 82 बच्चे बीमार

mid-day_meals
लखनऊ। (विसं.) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक बार फिर प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील खाने से 82 से अधिक बच्चे बीमार हो गए। यह घटना चिनहट ब्लाक के जुग्गौर प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील खाने बाद हुई। सभी बच्चों को गोमतीनगर के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चों के बीमार पडऩे से आक्रोशित अभिभावक स्कूल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया है।
बुधवार को चिनहट के जुग्गौर स्थित प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील के तहत परोसा गया कढ़ी-चावल खाकर करीब 82 बच्चों की तबीयत खराब हो गई है। उल्टी और दस्त की शिकायत होने पर स्कूल प्रशासन ने बच्चों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां डॉक्टर बच्चों का इलाज कर रहे हैं। वहीं, मामले की जानकारी होने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मामले की जानकारी होने पर ग्रामीण आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया। मिड डे मील खाकर बच्चों के बीमार होने से जिलाधिकारी राजशेखर, बीएसए डॉ. प्रवीण मणि त्रिपाठी सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बच्चों के बारे में डॉक्टरों से जानकारी ली। बच्चों को परोसे गए खाने के सैंपल लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। गौरतलब हो कि मिड डे मील में गड़बड़ी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। हाल ही में लखनऊ के क्वींस इंटर कॉलेज में बच्चों को परोसे गए को ते में कीड़े मिले, जबकि लखीमपुर में मिड-डे-मिल का दूध पीने से 17 बच्चे बीमार हो गए। वहीं, हापुड़ में मिड-डे-मिल में मरा हुआ चूहा मिला है। लखीमपुर में दूध पीने से बच्चों के बीमार होने के मामले बीएसए ने प्रधान अध्यापक और दो सहायक अध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि रसोइया को हटाने का निर्देश जारी हुआ है।