शीना की डायरी के राज: वह मेरी मां नहीं चुड़ैल है

Indrani-Mukerjea-Sheena-Bora1
मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड में फंसी इंद्राणी मुखर्जी की मुश्किलें बढऩे वाली है। शीना की डायरी से ऐसे चीजें सामने आई है, जिसमें उसने बचपन में अपनी मां इंद्राणी से तनावपूर्ण रिश्ते और अकेलेपन का जिक्र किया है।
डायरी में शीना लिखती हैं, आज मेरा बर्थडे है, लेकिन मैं खुश नहीं हूं। ऐसा लगता है कि मैंने जिंदगी में कुछ भी नहीं पाया। कुछ भी नहीं…मेरा भविष्य अंधकारमय है। चारों तरफ से डिप्रेशन ने मुझे घेर रखा है। मुझे अपनी जिंदगी से घृणा हो गई है। मैं अपनी मां से घृणा करती हूं वह मेरी मां नहीं, चुड़ैल है। स्टार इंडिया के पूर्व सीईओ पीटर मुखर्जी से अपनी मां इंद्राणी की शादी पर शीना लिखती हैं, अब उसने बूढ़े पीटर मुखर्जी से शादी की है। उसे लगता है कि इस कदम से अइता और काका (नाना-नानी) खुश हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। मैं उनसे घृणा करती हूं मैं चाहती हूं कि वह नरक में जाए। मैं बहुत रोना चाहती हूं, लेकिन कहां और किसके सामने… मुझे पता नहीं। अपने बायोलॉजिकल फादर सिद्धार्थ दास के बारे में शीना लिखती हैं। डैडी, मैं आपसे बेहद गुस्से में हूं मैंने आपको कभी पत्र नहीं लिखा, लेकिन आपको तो लिखना चाहिए। मुझे पत्र नहीं लिखने का गम है। दसवीं की कक्षा में हमलोगों ने कैसी मेहनत की थी, मुझे आज भी याद है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से पता चला है कि यह डायरी करीब 10 साल पुरानी है। इससे पहले सिद्धार्थ दास ने मंगलवार को दावा किया था कि वह शीना और मिखाइल बोरा के पिता हैं। सिद्धार्थ फिलहाल शहर के बाहरी इलाके दम दम में रहते हैं। उन्होंने माना कि उन्होंने इंद्राणी से शादी नहीं की थी। उन्होंने यह भी कहा कि महत्वाकांक्षी महिला इंद्राणी ने उन्हें इसलिए छोड़ा, क्योंकि वह रईस नहीं थे। उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि एक मां अपने बच्चे की हत्या कर सकती है। अगर इंद्राणी ने शीना का कत्ल किया है, तो उसे फांसी होनी चाहिए। सिद्धार्थ की इंद्राणी से मुलाकात दोस्तों के माध्यम से 1986 में शिलांग में हुई थी। उन्होंने कहा कि वे दोनों 1989 तक लिव-इन रिलेशन में रहे। उसके बाद इंद्राणी ने उनसे नाता तोड़ लिया।