आईएएस विजय लक्ष्मी ने छोड़ा स्वच्छ भारत अभियान

The Union Minister for Rural Development, Panchayati Raj, Drinking Water and Sanitation, Shri Chaudhary Birender Singh addressing at the inauguration of a workshop on solid and liquid waste management (Swachh Bharat Mission), in New Delhi on April 21, 2015.  	The Minister of State for Drinking Water & Sanitation, Shri Ram Kripal Yadav and the Secretary, Ministry of Drinking Water & Sanitation, Smt. Vijaylaxmi Joshi are also seen.

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रॉजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान की मुखिया सीनियर आईएएस विजयलक्ष्मी जोशी ने स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले लिया है। खास बात ये है कि अभियान को शुरू हुए अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है और इसके मुखिया ने ही पद छोड़ दिया है। गुजरात कैडर की आईएएस विजयलक्ष्मी जोशी की वीआरएस अर्जी केंद्र सरकार ने मंजूर कर ली है। बता दें कि जोशी के पति भी गुजरात कैडर के ऑफिसर हैं, जो पहले ही वीआरएस लेकर अमेरिका शिफ्ट हो चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक स्वच्छ भारत अभियान की धीमी रफ्तार से सरकार खुश नहीं थी, इसलिए विजयलक्ष्मी की विदाई हुई है। जानकारी के मुताबिक जोशी का कार्यकाल तीन साल बचा हुआ था। एक साल से वो स्वच्छ भारत मिशन पर काम कर रही थीं जोशी पेयजल और सैनिटेशन मंत्रालय के सचिव भी थी। हाल ही में केंद्रीय गृह सचिव पद से एल सी गोयल ने अचानक रिटायरमेंट ले लिया था। अनिल गोस्वामी को हटाकर एल सी गोयल को गृह सचिव बनाया गया था। अनिल गोस्वामी पर घोटाले से घिरे मतंग सिंह को बचाने का आरोप था।