ट्रायंफ कंपनी की टाइगर 800 बाइक लांच

triumph-tiger-800-
नई दिल्ली। ट्रायंफ मोटरसाइकिल इंडिया ने देश में अपनी नई बाइक टाइगर 800 लॉन्च कर दी। इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, थ्रॉटल मैप, क्रूज कंट्रोल, ट्रिप कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह बाइक दो रंगों- खाकी ग्रीन और क्रिस्टल व्हाइट में उपलब्ध होगी। इस सुपरबाइक में 650 का अल्टरनेटर लगाया गया है जो इलेक्ट्रिकल एसेसरीज जैसे हीटेड सीट्स, ग्रिप और हीटेड क्लॉथिंग को पावर सप्लाई में मदद करेगा। इसमें लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 94 बीएचपी और 79 की ताकत देता है। लॉन्च के मौके पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विमल संबली ने कहा कि बाइक्स को भारत में कम समय में ही अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए हमने इस बाइक को बाजार में उतारा है। जो बाइक राइडर ज्याद ऑफ रोडिंग करते हैं, उन्हें ये बाइक काफी पंसद आएगी। दिल्ली में इस सुपरबाइक की एक्स-शोरूम कीमत 13.75 लाख रुपये रखी गई है। इस सुपरबाइक में नई तकनीक का इस्तेमाल और कंफर्ट का खास ख्याल रखा गया है।