मोदी ने किया मेट्रो में सफर, यात्रियों से की बात

modi metro trip
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार को फरीदाबाद में मेट्रो सेवा की शुरूआत की। लगभग 14 किलोमीटर लंबे इस रूट में कुल 9 स्टेशन बने हैं जिसकी लागत 2,494 करोड़ आई है। खास बात ये है कि इस रूट पर पडऩे वाले सभी मेट्रो स्टेशन सोलर सिस्टम से लैस हैं। इससे मेट्रो स्टेशन पर खर्च होने वाली बिजली का एक हिस्सा स्टेशन पर ही पैदा होगा। इस रूट पर 9 स्टेशन सराय, एनएचपीसी चौक, मेवला महाराजपुर, सेक्टर 28, बडखल मोड़, नीलम चौक, अजरौंदा, बाटा चौक और एस्कॉर्ट मुजेसर में बनाए गए हैं। उम्मीद की जा रही है हर दिन लगभग 2 लाख यात्री इस रूट पर यात्रा करेगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बदरपुर से फरीदाबाद में मुजेसर तक बढ़ाई गई लाइन पर मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उधर, फरीदाबाद में खट्टर ने पत्रकारों से बातचीत में मेट्रो सेवा भेंट करने के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गुडग़ांव और फरीदाबाद को मेट्रो से जोडऩे का भी ऐलान करेंगे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि दिल्ली मेट्रो से फरीदाबाद को जोडऩे पर करीब 2500 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसमें से हरियाणा सरकार ने 1557 करोड़ रुपये तथा केंद्र सरकार ने 537 करोड़ रुपये और डीएमआरसी ने 400 करोड़ रुपये वहन किये हैं। उन्होंने बताया कि इस मेट्रो लाइन पर कुल 9 स्टेशन होंगे, जिससे फरीदाबाद के लाखों लोगों को राजधानी आने-जाने की बेहतरीन सुविधा मिलेगी।