बिहार में सीएम कौन, संसदीय बोर्ड लेगा फैसला: राजनाथ

rajnath singh
नई दिल्ली। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन (राजग) की अगुआ भाजपा और अन्य सहयोगी दलों के बीच मुख्यमंत्री (सीएम) पद के दावेदार के चयन को लेकर खड़े हो रहे सवालों पर अभी भी संशय बरकरार है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री पद के लिए किसी को दावेदार बनाए जाने के मुद्दे पर जल्दी ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होने कहा कि यह निर्णय गठबंधन की अगुआ भाजपा की संसदीय बोर्ड के हाथों मे सौंपा गया है। राजनाथ सिंह ने बताया कि बिहार में होने वाले चुनाव में किस नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चयनित किया जाएगा, इस बात का निर्णय पार्टी संसदीय बोर्ड को लेना है। बोर्ड यह फैसला भी करेगा कि इस चुनाव में किसी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार के रूप में उतारना चाहिए या नहीं। पत्रकारों द्वारा सीटों के बंटवारे को लेकर किए गए सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि इस विषय पर गठबंधन के सहयोगियों के साथ चर्चाएं जारी हैं और जल्दी ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बिहार में संभावनाओं के बारे में गृहमंत्री ने कहा कि जदयू, राजद और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों के एकजुट होकर बनाए गए गठबंधन की विश्वसनीयता अभी भी सवालों के घेरे मे घिरी हुई है लेकिन हमारा गठबंधन विश्वसनीय है। हाल ही में सपा यह कहकर महागठबंधन से बाहर हो गई कि सीट बंटवारे के मुद्दे पर बड़े सहयोगियों द्वारा उसके साथ विचार-विमर्श न किए जाने पर वह अपमानित महसूस कर रही है।