भोपाल में हिन्दी का महाकुंभ शुरू

hindi sammelan banner
नई दिल्ली। दुनिया भर में हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए होने वाला विश्व हिन्दी सम्मेलन 32 साल बाद भारत में हो रहा है। गुरूवार को देश की सांस्कृतिक नगरी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन में लगभग 27 देशों के हिन्दी विद्वान हिस्सा ले रहे हैं। देश विदेश में हिन्दी के प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड के सितारों से आम तौर पर परहेज करने वाले वि हिन्दी सम्मेलन में इस बार मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन को न सिर्फ आमंत्रित किया गया है बल्कि वह अच्छी हिन्दी कैसे बोलें विषय पर व्याख्यान भी देंगे।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व हिन्दी दिवस आयोजन के लिए इस बार भोपाल को चुने जाने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, भारत के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश में हिन्दी प्रेमियों का स्वागत है. दसवें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी के लिये भोपाल को चुना जाना हमारे लिए हर्ष और गौरव का प्रसंग है। दसवां विश्व हिंदी सम्मेलन भारत की सांस्कृतिक नगरी भोपाल में 10 से 12 सितबंर को लाल परेड मैदान में हो रहा है।इस बार विश्व हिंदी सम्मेलन के महाकुंभ के दसवें पड़ाव को व्यापकता प्रदान करते हुए और इसकी परिधि का विस्तार करके मुख्य विषय हिंदी जगत विस्तार एवं संभावनाएं के साथ बारह विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. सम्मेलन में चर्चा के निर्धारित मुख्य विषय हैं। विदेश नीति में हिंदी, प्रशासन में हिंदी, विज्ञान में हिंदी, विधि एवं न्याय क्षेत्र में हिंदी और भारतीय भाषाएं, अन्य भाषा भाषी राज्यों में हिंदी और गिरमिटिया देशों में हिंदी आदि। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह 10 बजे विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री समेत देश-विदेश से आ रहे हजारों मेहमानों के मद्देनजर राजधानी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। सम्मेलन में लगभग 39 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. तीन दिवसीय इस आयोजन के दौरान पूरी राजधानी को हिंदीमय बनाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं।