थल सेना में भर्ती का सुनहरा मौका

army_recruitment

लखनऊ। भारतीय थल सेना में सोल्जर पद के लिए चंदौली के शहीद कप्तान विजय प्रताप सिंह पीजी कॉलेज, आवाजापुर में 15 से 23 सितम्बर को भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। जिसमें चंदौली में 15-16 सितम्बर, वाराणसी 17-18 सितम्बर, जौनपुर 19-20 सितम्बर, मिर्जापुर 21 सितम्बर, भदोई 22 सितम्बर व सोनभद्र में 23 सितम्बर को सेना भर्ती होगी। दौड़ के लिए टोकन भर्ती स्थल पर सुबह चार बजे से वितरित किये जायेंगे। भर्ती स्थल पर आवेदक दौड़ की तारीख सहित 24 रंगीन पासपोर्ट फोटो, दस रूपये के गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर पर प्रारूप अनुसार नोटरी किया गया शपथ पत्र, शिक्षा के सभी प्रमाण पत्र व उनकी दो प्रतिलिपियां, फोटो सहित निवास व जाति प्रमाण पत्र व उनकी दो प्रतिलिपियां, चरित्र एवं विवाहित, अविवाहित प्रमाण पत्र व उनकी दो प्रतिलिपियां, राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रमाण पत्र व उनकी चार प्रतिलिपियां, दो साल के भीतर हुई जिला, राज्य, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगता के प्रमाण पत्र व उनकी दो प्रतिलिपियां, कंप्यूटर शिक्षा के ओ लेवल या अन्य प्रमाण पत्र व उनकी दो प्रतिलिपियां लानी होंगी। सेना की ओर से भर्ती स्थल पर पासपोर्ट फोटो, फोटोकॉपी, प्रारूप अनुसार शपथ पत्र, बस्ते का नाम-पते का टैग व खाने-पीने की कैंटीन की सुविधा की गई है।