पीएम के दौरे में तैनात होगी एंटी माइंस डिटेक्शन यूनिट

narendra-modi5

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जिला प्रशासन और भाजपा संगठन दोनों ने ही अपने-अपने स्तर पर तैयारी तेज कर दी है। पीएम 18 सितंबर की दोपहर दो बजकर 35 मिनट पर बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम 7.40 बजे दिल्ली के लिए वापसी की उड़ान भरेंगे। पांच घंटे पांच मिनट के अपने व्यस्त दौरे में मोदी काशीवासियों को 22 सौ करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। पीएम की सुरक्षा में डॉग स्क्वाड, बम निरोधक दस्ते के अलावा, एंटी माइन्स डिटेक्शन यूनिट को भी लगाया गया है। उधरए भाजपा ने पीएम के अभूतपूर्व स्वागत का खाका तैयार किया है। इसके लिए अलग-अलग नेताओं के नेतृत्व में टीम बनाई गई है। हर टीम को उसका काम सौंप दिया गया है।
खुफिया एजेंसी के अधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है। पीएम की सुरक्षा में पांच हजार जवानों की तैनाती की जाएगी। इसमें 18 कंपनी पीएसी और सीआरपीएफ भी होगी। 12 पुलिस अधीक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। डॉग स्क्वाडए बम निरोधक दस्ते के अलावाए एंटी माइन्स डिटेक्शन यूनिट को भी लगाया गया है।जिला पुलिस के लिए इस सप्ताह के तीन दिन बेहद चुनौतीपूर्ण होंगे। 18 को प्रधानमंत्री के शहर आगमन के एक दिन पहले विश्वकर्मा पूजन तो एक दिन बाद लोलार्क षष्ठी है। ऐसे में लगातार तीन दिनों तक पुलिस को फुरसत नहीं मिलेगी। 17 को विश्वकर्मा पूजा के दौरान शहर में जगह.जगह प्रतिमाएं स्थापित किए जाने का रिवाज है। लोहे की छोटी दूकान से लेकर बड़े कारखाने तक में विश्वकर्मा पूजन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इसके ठीक अगले दिन 18 को प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है। अगले दिन 19 को भदैनी स्थित लोलार्क कुंड में लोलार्क षष्ठी के मद्देनजर हजारों लोगों का हुजूम उमड़ेगा। ऐसे में जनपद की पुलिस को इन तीन दिन शांति और कानून व्यवस्था के लिहाज से खासी मशक्कत करनी होगी।