तीन राजकीय स्कूलों में पढ़ाया जाएगा आटोमोबाइल व रिटेल की पढ़ाई

logo

लखनऊ। राजधानी के तीन राजकीय इंटर कॉलेजों में स्टूडेंट्स आटोमोबाइल, रिटेल से लेकर आईटी जैसे प्रमुख पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर सकेंगे। इसके लिए चयनित किए गए 100 कॉलेजों में लखनऊ के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज इंदिरानगर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोमती नगर और राजकीय इंटर कॉलेज सरोजिनीनगर शामिल हैं।
केंद्रपुरोनिधानित रिवाइज्ड व्यावसायिक शिक्षा योजना के तहत वर्ष 2013-14 में चयनित 100 राजकीय माध्यमिक स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा के रोजगारपरक कई नए कोर्स इस जुलाई से शुरू किए गए हैं। इन विद्यालयों में ट्रेड उपकरण, क प्यूटर, डीजल जनरेटर सेट से लेकर सारी सुविधाओं के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जा चुकी है। प्रत्येक चयनित विद्यालय में दो-दो ट्रेड आवंटित किए गए हैं। इन ट्रेडों में कक्षा 9 स्तर पर कम से कम 25 छात्रों का प्रवेश लेने के लिए राज्य परियोजना निदेशक हृषिकेष भास्कर यशोद ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चयनित ट्रेडों में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए एक अलग कक्षा कक्ष की व्यवस्था प्रधानाचार्य द्वारा की जाएगी। साथ ही प्रधानाचार्य नवीन पाठ्यक्रमों और उससे रोजगार आदि की संभावनाओं से लोगों को अवगत कराएंगे। राज्य परियोजना निदेशक ने इसकी रिपोर्ट भी मांगी है।