गायब हार्दिक आये सामने, बोले मुझे कुछ लोगों ने उठा लिया था

hardik-patel-
अहमदाबाद। पटेल कोटा आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पुलिस को चकमा देकर निकल भागने के बाद आज गुजरात के सुरेन्द्रनगर जिले के धरांगधारा कस्बे से गुजरने वाले राजमार्ग पर रहस्यमय परिस्थितियों में सामने आ गए। उन्होंने दावा किया है कि उन्हें अगवा कर लिया गया था। पटेल आंदोलन के नेताओं के अनुसार, हार्दिक ने उन्हें दोपहर के आसपास फोन किया और उनसे कहा कि वे उन्हें राजमार्ग से ले लें। सामने आने पर हार्दिक ने दावा किया कि हथियारबंद व्यक्ति ने उनका अपहरण कर लिया था। हार्दिक ने बताया कि कुछ लोगों ने अरावली जिले में बयाड़ के पास मेरी कार का पीछा किया, इसके बाद कुछ लोगों ने मुझे उठा लिया। इसके बाद मुझे पूरी रात कार में बैठाए रखा गया। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे धमकी दी गई कि या तो इस आंदोलन को छोड़ दो या मुझे खत्म कर दिया जाएगा। एक व्यक्ति ने मुक्षे यह कहते हुए धमकी दी कि यह पहली और आखिरी चेतावनी है और अगर मुझे किसी गांव में किसी रैली को संबोधित करते पाया गया तो मुझे खत्म कर दिया जाएगा। हार्दिक ने कहा कि इसके बाद मुझे उस आदमी ने सुरेन्द्रनगर के धरांगधारा तालुका में एक गांव में छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि मैं उस व्यक्ति के बारे में जानना चाहता था और यह जानना चाहता था कि किसके कहने पर उसने मुझे पूरी रात अपने कब्जे में रखा।