कम उम्र में शराब पिलायेगी आप सरकार

aap
नई दिल्ली। पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा भी अब शराब पीने की आयु सीमा कम करने के समर्थन में आ गए हैं। आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि ज्यादातर भाजपा शासित राज्यों में भी शराब पीने की उम्र को घटाकर 21 साल कर दिया है लेकिन दिल्ली में यह अब भी 25 साल ही है। आप नेता ने कहा कि शराब पीने को लेकर कानूनी तौर पर निर्धारित की गई यह आयु सीमा बहुत ही अव्यावहारिक है। उन्होंने कहा कि यह एक तरह से ग्राहक और बार मालिकों का शोषण करने जैसा है। मिश्रा यहां पर रेस्टोरेन्ट मालिकों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
मिश्रा ने कहा कि अभी यह सिर्फ मेरी खुद की राय है, लेकिन यदि नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया इस बात को उठाता है तो और इसकी आधिकारिक तौर पर मांग करता है तो पर्यटन मंत्रालय इस मु्द्दे को सरकार में ऊपर भी उठाएगा। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे प्रत्येक कानून के खिलाफ हूं जिसे आप हकीकत में जमीन पर नहीं उतार सकते। हमें ऐसी शिकायतें मिली थी कि बार मालिकों को पुलिस द्वारा 25 साल की आयु में शराब पीने के नियम को लेकर परेशान किया जाता है। लेकिन, यदि आप हकीकत में देखेंगे तो 25 साल से कम की आयु में शराब पीने का कोई नुकसान नहीं है, और बहुत से जवान लड़के पीते भी हैं। मिश्रा से जब यह सवाल पूछा गया कि क्या आप इस तरह से शराब को प्रमोट नहीं कर रहे हैं? तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं आपको एक बात बताए देता हूं, और वह यह कि मैं शराब नहीं पीता हूं।