त्योहारी सीजन से पहले सोना गिरा

gold

बिजनेस डेस्क। विदेशों में मजबूती के रुख और भारत में त्योहारी सीजन और शादी विवाह की मांग निकलने से आभूषण विक्रताओं की लिवाली बढऩे से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 400 रुपये उछलकर 27,000 रुपये के स्तर को लांघता हुआ 27,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह इसका एक माह का उच्चस्तर है। वहीं एशिया में सोने की खरीदारी को लेकर दिलचस्पी घटी है, क्योंकि कीमतें लगातार दूसरे सप्ताह तेज बनी हुई हैं। डीलर मजबूत समझी जाने वाली चौथी तिमाही में सोने की मांग में तेजी आने का इंतजार कर रहे हैं। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ले से चांदी भी 1,100 रुपये की तेजी के साथ 36,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। एशिया में सोने की खरीदारी को लेकर दिलचस्पी घटी है। डीलर मजबूत समझी जाने वाली चौथी तिमाही में सोने की मांग में तेजी आने का इंतजार कर रहे हैं। प्रमुख उपभोक्ता चीन में सोने पर प्रीमियम इस सप्ताह फीका रहा जबकि दूसरे सबसे बड़े खरीदार भारत में कीमतें भारी डिस्काउंट पर बनी हुई हैं।

हाजिर सोना इस सप्ताह के शुरू में चढ़ कर 1,156.30 डॉलर प्रति औंस की एक महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया। एक सर्राफा डीलर ने कहा मांग चीन से काफी हद तक मजबूत हुई है और कीमत में तेजी के बावजूद प्रीमियम अपेक्षाकृत मजबूत बना हुआ है। सोने की मांग के लिए चीन का पीक सीजन नैशनल डे हॉलिडे के साथ अगले सप्ताह शुरू होगा और अगले साल के शुरू में चंद्र नव वर्ष तक बना रहेगा। सप्ताहभर का अवकाश 1 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जिसे गोल्डन वीक के नाम से भी जाना जाता है। यह ऐसा समय है जब लाखों लोग यात्रा करते हैं और सामान्य की तुलना में अधिक खर्च करते हैं जिससे खुदरा बिक्री बढ़ती है। यह शादियों में तेजी का भी संकेत है जिससे स्वर्ण आभूषणों के लिए मांग बढ़ती है। सराफा डीलर ने कहा कि बैंकों और ज्वैलरों ने अगले सप्ताह से मजबूत मांग की उम्मीद में माल जमा कर लिया है। भारत में डीलर अंतिम तिमाही पर नजर लगाए हुए हैं जब सोने को दीवाली और दशहरा जैसे त्योहारों के अवसर पर अधिक खरीदा जाता है।