महिंद्रा जल्द लॉन्च करेगी स्कॉर्पियो का ऑटोमैटिक वर्जन, क्रेटा से होगा मुकाबला

mahindra
नई दिल्ली। महिंद्रा जल्द ही नई स्कार्पियो का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च करने वाली है। एसयूवी का यह नया मॉडल एस10 वेरिएंट में अंतर्गत उपलब्ध होगा। न्यू जेनरेशन स्कॉर्पियो की एक्स शोरूम कीमत 14.5 लाख रुपये तय की जा सकती है। प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए नई स्कार्पियो को अपमार्केट के मुताबिक डिजाइन किया गया है। गौरतलब है कि पिछले साल ही महिंद्रा ने स्कॉर्पियो का नया मॉडल लॉन्च किया था और अब इसका ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला वर्जन लाया जा रहा है। दोनों एसयूवी में बड़ा अंतर गियरबॉक्स, टू व्हील ड्राइव तथा फोर व्हील ड्राइव का है। कंपनी नए फीचर्स को केवल टॉप मॉडल सीरिज यानी एस10 में उपलब्ध करा रही है। 8 सीटर स्कॉर्पियो में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल तथा क्रूज कंट्रोल फीचर दिया जा रहा है।
स्कॉर्पियो ऑटोमैटिक का सीधा मुकाबला जल्द लॉन्च होने वाली हुंडई की क्रेटा से होगा, जो ऑटोमैटिक डीजल एसयूवी कार है।