पूर्वोतर राज्य असम में बढ़ी आतंकी संगठन आईएस के प्रति दिलचस्पी

Islamic_Stateएसएन मिश्र
गुवाहाटी। देश में आतंकी संगठन आईएस में बढ़ती लोगों की दिलचस्पी अब परेशानी का सबब बन रही है। खुफिया विभाग द्वारा देश के कई राज्यों में आईएस की गतिविधियों को लेकर इंटरनेट पर दिलचस्पी दिखाने का मामला सामने आया था। इसी कड़ी में एक मामला और जुड़ गया है। पूर्वोतर राज्य असम में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) से जुड़ा न तो कोई मामला सामने आया है और न ही इसकी किसी तरह की गतिविधि के बारे में पता चला है, इसके बावजूद एक बेहद चौंका देने खुलासा हुआ है कि यहां बड़ी संख्या में लोग इस संगठन के बारे में इंटरनेट से जानकारी जुटा रहे हैं। असम के पुलिस महानिदेशक खगेन शर्मा ने यह सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि असम में आईएसआईएस के बारे में इंटरनेट पर जानकारियां खोजने के मामले जम्मू कश्मीर से भी अधिक हैं। हालांकि यहां न तो इसके किसी आतंकवादी के होने की जानकारी है और न ही किसी तरह के माड्यूल की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कट्टरपंथी संगठनों की सामान्य रणनीति यह है कि ये नई जगह पर पहले अपने पैर जमाते हैं और लंबे समय बाद हमले करते हैं। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि राज्य में कई इस्लामी और हिंदुवादी संगठन हैं लेकिन अगर हिंसा की बात करें तो इन संगठनों ने अभी तक ऐसी किसी भी घटना को अंजाम नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि ये संगठन अपनी जड़ें जमाते हैं, कैडरों की भर्ती करते हैं और हमला करने के लिए सही समय का इंतजार करते हैं। ये किसी भी अन्य आतंकवादी संगठन के ही जैसे हैं जिनका मकसद बदला लेना और अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए हिंसा करना है। पुलिस महानिदेशक ने यह स्वीकार किया कि कट्टरपंथी संगठनों से राज्य को खतरा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम कड़ी निगरानी रखे हुए हैं और इसी कारण हम जमात उल मुजाहिदीन बंगलादेश के प्रशिक्षण शिविरों का भंडाफोड़ करके उसके आतंकवादियों को गिरफ्तार करने में सफल रहे।