ओवैसी बोले: कातिलों को पकड़ो अखिलेश, गोश्त की जांच न कराओ

ovaisiलखनऊ। गाजियाबाद के दादरी में गौमांस खाने की अफवाह फैलने के बाद पीटकर मार डाले गए अखलाक के परिवारवालों से आज एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी मिले। इस घटना को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की सपा सरकार को कोसते हुए कहा कि यह मांस पर नहीं मजहब पर हमला है। ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस हत्या पर कुछ नहीं कहा। अफसोस है कि उन्होंने आशा भोंसले के बेटे के निधन पर ट्वीट करके दुख जताया लेकिन अखलाक की मौत पर चुप रहे। हम तो उम्मीद कर रहे थे कि सबका साथ सबका विकास की बात कहने वाले पीएम इस मुद्दे पर ट्वीट करके जरूर कुछ कहेंगे। राज्य की सपा सरकार पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा कि अफसोस है कि सपा सरकार कातिलों को पकडऩे की बजाय गोश्त की जांच करा रही है। पूरी जांच होनी चाहिए। दोषियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। सबको ज्यादा से ज्यादा सजा मिलनी चाहिए। हालांकि जिस तरह मुजफ्फरनगर के दंगों में रेप पीडि़त महिलाओं को अब तक इंसाफ नहीं मिला, हमें डाउट है कि समाजवादी हुकूमत इन लोगों को सजा नहीं दिलाएगी।
वहीं दूसरी ओर यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खान ने कहा कि गाय और सूअर के मीट को लेकर कानून बनना चाहिए। इन मीटों की वजह से मंदिर और मस्जिद के झगड़े होते हैं। सरकार को कड़े कानून लाने चाहिए। उत्तर प्रदेश में भले ही समाजवादी पार्टी की सरकार हो, लेकिन आजम खान ने इसके लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराया था।