कातिल इंद्राणी ने किया आत्महत्या का प्रयास: अस्पताल में भर्ती

Indrani-Mukerjea-Sheena-Bora1मुंबई। हत्या के मामले में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उसे मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जेजे अस्पताल के डीन ने बताया कि संदिग्ध गोलियां खाने के बाद इंद्राणी की हालत बिगड़ी है। दवा को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।डीन टीपी लहाने के मुताबिक कुछ गोलियां खाने के बाद से इंद्राणी बेहोश है। उसे भर्ती कर इलाज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में गोलियों के ओवरडोज से हालत बिगडऩे की बात सामने आ रही है। फिलहाल एमआरआई रिपोर्ट ठीक है। इंद्राणी की हालत सीरियस बताई जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि वे इंद्राणी को होश में आने तक अगले 24 घंटे निगरानी में रखेंगे। बताया जा रहा कि दोपहर दो बजे से उसकी हालत गंभीर है।वहीं दूसरी ओर, शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की मां दुर्गा रानी बोरा का गुरूवार को निधन हो गया। दिसपुर के सहायक पुलिस आयुक्त सुप्रोटिव लाल बरूआ ने बताया कि 83 वर्षीय रानी बोरा की मौत उनके आवास पर ही हुई। वह लंबे समय से बीमार थीं। इंद्राणी अपनी बेटी शीना की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी हैं और सीबीआइ इस मामले की जांच कर रही है।