भड़के आजम बोले: पशु वधशालाएं तो आरएसएस की हैं

azam-khan newरामपुर। यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम खां एक बार फिर भड़क उठे हैं। विवादों से उनका पुराना नाता रहा है और हमेशा वो इस नाते को निभाते रहे हैं। आजम खां दादरी की घटना पर इतने भड़के कि उन्होंने कह डाला कि 90 फीसदी स्लाटर हाउस आरएसएस के हैं। जबकि दादरी में हुई यह घटना यूपी राज्य की है और जहां पर सपा की सरकार है। सबसे अहम यह है कि सपा सरकार मुस्लिमों की हितैषी मानी जाती है और ऐसे में आजम को तो अपनी सरकार पर भड़कना चाहिए।
सपा नेता आजम खां ने दादरी की घटना को लेकर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का नया संत बताया है, आजम ने आग्रह किया है कि अगर नरेन्द्र मोदी गुलाबी क्रांति के जरिये मुसलमानों का कत्ल कराना चाहते हैं तो हम उनकी निंदा करते हैं, देश में मांस के नाम पर हो रही राजनीति बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मांस के नाम पर मंदिर-मस्जिद का टकराव खत्म करने की पहल मोदी को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से इस बात पर भी श्वेत पत्र आना चाहिए के देश में गोश्त काटने और निर्यात करने के ज्यादातर कारखाने किसके हैं। आजम ने कहा कि देश तथा प्रदेश में 90 फीसदी वधशालाएं या तो आरएसएस की हैं या फिर भाजपा से जुड़े लोगों की हैं। आजम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी संसद का विशेष सत्र बुलाकर कानून पास कराएं कि पूरे देश में कहीं भी प्रतिबंधित पशुओं का वध नहीं होगा।