शशांक मनोहर होंगे बीसीसीआई के चीफ

bcciमुम्बई। विश्व का सबसे धनी क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की रविवार को होने वाली बैठक में पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर का सर्वसम्मति से बोर्ड का नया अध्यक्ष चुना जाना तय हो गया है, क्योंकि वह एकमात्र उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं। पूर्व क्षेत्र की सभी छह इकाइयों ने सर्वसम्मति से मनोहर की उम्मीदवारी का प्रस्ताव दिया है, जो बोर्ड की राजनीति में पूर्व प्रमुख एन श्रीनिवासन के घटते दबदबे का भी संकेत है। पिछले महीने कोलकाता में डालमिया के निधन के बाद विदर्भ के 58 साल के वकील मनोहर दूसरी बार बीसीसीआइ के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। मनोहर इससे पहले 2008 से 2011 तक बीसीसीआइ अध्यक्ष रह चुके हैं।
बीसीसीआइ की आम सभा की विशेष बैठक में रविवार को अध्यक्ष पद पर मनोहर की नियुक्ति महज औपचारिकता बची है, क्योंकि शनिवार को नामांकन फॉर्म की समीक्षा के बाद पता चला है कि पूर्व क्षेत्र की सभी छह इकाइयों ने प्रस्ताव के रूप में अलग-अलग हस्ताक्षर किए हैं। बीसीसीआइ के उप चुनाव में मनोहर को पूर्व क्षेत्र से सिर्फ एक प्रस्तावक की जरूरत थी, जबकि उन्होंने सभी छह संघों की स्वीकृति मिली है। शनिवार शाम सात बजे की समयसीमा खत्म होने के बाद मनोहर इस पद के लिए नामांकन भरने वाले एकमात्र दावेदार थे। रविवार को होने वाली बैठक में बोर्ड के विवादास्पद पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन हिस्सा नहीं लेंगे।