सामान्य से कम बारिश की संभावना : मौसम विभाग

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो महीने में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है और कृषि मंत्रालय को आकस्मिक योजना के साथ तैयार रहने की सलाह दी है। हालांकि जून में काफी अच्छी बारिश हुई है। images   भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई और अगस्त के महीने में क्रमश: आठ और दस  फीसदी कम बारिश हो सकती है। दूसरी ओर, निजी मौसम भविष्यवाणी एजेंसी ‘स्काईमेट’ ने  जुलाई में सामान्य से अधिक (104 फीसदी) तथा अगस्त (99 फीसदी) और सितम्बर में (96  फीसदी) सामान्य बारिश की संभावना व्यक्त की है।भारतीय मौसम विभाग ने इस साल सामान्य  की तुलना में 88 फीसदी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है जो कि कम है। उसके अनुसार देश  के अधिकांश भागों, खासकर उत्तर पश्चिम भारत को कम बारिश का सामना करना पड़ सकता है।  हालांकि जून में सामान्य से 28 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई।