कैंसर से लडऩे में कारगर है काली मिर्च

kali mirchहेल्थ डेस्क। कैंसर जैसी असाध्य बीमारी से लडऩे में काली मिर्च कारगर साबित हो सकती है। हाल में हुए शोध बताते हैं कि काली मिर्च की गोली कैंसर को हरा सकती है।
मद्रास के भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान के वैज्ञानिकों के मुताबिक काली का तीखापन कैंसर से बचा सकता है। काली मिर्च में उपस्थित ये तीखा यौगिक प्रॉस्टेट ग्रंथि में कैंसर की कोशिकाओं को मारने वाला साबित होगा। शोध में किए अध्ययन के अनुसार इस यौगिक कैप्सकिन से आने वाले समय में ऐसा इंजेक्शन या दवा बनाई जा सके गी जो कैंसर को मात दे सकेगी। कैप्सकिन की मदद से शरीर मे कोशकिय झिल्ली को तोड़ा जा सकेगा जिससे कैंसर के ईलाज हो सकेगा। कैप्सकिन के असर को टेस्ट करने के लिए कई साल पहले चूहों में प्रॉस्टेट कैंसर सेल को मारने के लिए किया गाया था जिसमें उस कोशिका के अलावा बची अन्य कोशिकाएं पूरी तरह सुरक्षित थी।