बिजली की बढ़ी कीमतों के खिलाफ इनैलो का जोरदार प्रदर्शन

panchkula enelo

पंचकूला। बिजली दरों में की गई वृद्धि के विरोध में सोमवार को हजारों इनैलो कार्यकत्र्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए बिजली की बढ़ी कीमतें वापिस लेने की मांग की। हजारों की संख्या इनैलो कार्यकत्र्ताओं, पदाधिकारियों व नेताओं ने पूर्व विधायक व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भारी भीड़ को संबोधित करते हुए इनैलो पूर्व विधायक प्रदीप चौधरी ने कहा कि पिछले एक वर्ष से बिजली की दरों में हो रही बेतहाशा वृद्धि से आम जनता को नुकसान उठाना पड़ रहा है। बिजली वितरण कम्पनियों ने न केवल अपनी नाकारगुजारियों को छुपाते हुए बिजली की दरों में वृद्धि की है बल्कि घरेलू स्तर पर प्रति माह बिजली की 800 यूनिट की उच्चतम खपत की सीमा को घटा कर 500 यूनिट कर दिया है और बिजली की 500 यूनिट से अधिक खपत पर 6.75 रुपये प्रति यूनिट बिजली की दर तथा 1.69 रुपये फ्यूल सर्चाज की दरें निर्धारित की हैं। बिजली शुल्क तथा नगर पालिका शुल्क 15 पैसे प्रति यूनिट एवं मीटर चार्जिस को मिलकर प्रति यूनिट लगभग 8.65 रुपये उपभोक्ताओं को अदा करने होंगे। जबकि उपभोक्ताओं को उक्त बिजली की खपत के लिए पहले लगभग 5.50 रुपये अदा करने होते थे। जिससे स्पष्ट होता है कि वर्तमान सरकार के समय में बिजली की दरों में लगभग 50 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। आज प्रदेश से औद्योगिक ईकाइयां तथा व्यवसायिक संस्थाएं अपना कारोबार बंद करके दूसरे राज्यों में जा रही हैं। इन परिस्थितियों में उद्योगों के लिए हरियाणा एक निवेश लक्ष्य नहीं बन पाया है जिससे प्रदेश में बेरोजगारी निरंतर बढ़ रही है।