केजरीवाल का रेडियो संदेश: भड़कायेंगे और अपने घर चले जायेंगे

kejriwalनई दिल्ली। नोएडा के दादरी हत्याकांड को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज एक रेडियो संदेश जारी किया है जिसमें उन्होंने इस मामले को लेकर राजनीति करने वालों को आड़े हाथों लिया है। संदेश में केजरीवाल ने कहा कि दादरी की घटना ने देश को हिला कर रख दिया है। यह मात्र चंद नेताओं के कारण हो रहा है। उन्होंने कहा कि दादरी में 70 साल से चले आ रहे दो समुदाय के सौहार्द को धक्का लगा है। संदेश में केजरीवाल ने कहा कि 70 साल से बिसहाड़ा गांव में दो समुदाय सद्भाव के साथ रह रहे थे जिसे कुछ नेताओं ने वोट की राजनीति करके भंग कर दिया। उन्होंने कहा कि नेताओं का क्या है वह मामले को भड़कायेंगे और अपने घर चले जायेंगे। अंत में इसमें नुकसान आम आदमी का होता है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले दिनों दादरी में एक मुस्लिम व्यक्ति की हत्या कर दी गयी जिसके बाद पुलिस ने कुछ हिंदू लड़कों को गिरफ्तार किया. इससे दोनों समुदाय के लोगों को नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि अब तो दंगा भड़काने का तरीका भी पुराना हो गया है।