फर्जी वोटों को लेकर चली गोली, विधायक पति का पिस्टल जब्त

panchayat chunav 1

बिजनौर। त्रिस्तरीय चुनाव के अन्तर्गत प्रथम चरण का मतदान विवादों के बीच हुआ। फर्जी वोटों को लेकर गोलियां चली, वहीं महिला पर हमला किये जाने से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव तक कर डाला। सत्ता के नशे में आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे सदर विधायक के पति की पिस्टल पुलिस ने जब्त कर ली। कई बूथों पर तीखी झड़पे भी हुईं। शाम तक हुए मतदान में दोनों ब्लाकों में 65.12 प्रतिशत मतदान हुआ। त्रिस्तरीय चुनाव के अन्तर्गत शुक्रवार को मौहम्मदपुर देवमल व हल्दौर ब्लाक क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए मतदान हुआ। सुबह सात बजे से ही मतदाता अपने-अपने बूथों पर मतदान करने पहुंच गये। शुरू में तो सब कुछ ठीक चला, मतदाता अपना पहचान पत्र दिखाने के बाद वोट डालने लगे, लेकिन जैसे-जैसे समय बढ़ता गया बूथों की स्थिति भी गंभीर होती गई। पहले तो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े लेकिन बाद में प्रत्याशी भी आमने-सामने आने लगे। मौहम्मदपुर देवमल के ग्राम गावड़ी स्थित बूथ पर ग्रामीण भी भीड़ गये। ग्राम भौगनवाला के ग्रामीणों का आरोप था कि उनका बूथ ग्राम गावड़ी में पड़ता है जब वह वोट डालने गये तो गावड़ी के ग्रामीणों ने उन पर नाजायज दबाव दिया। इसको लेकर इन दोनों ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट व फायरिंग हुई। पुलिस ने बामुश्किल लाठियां फटकाकर स्थिति को काबू में किया और ग्रामीणों को वहां से खदेड़ा। इसके अलावा ग्राम खेड़की में बूथ पर वोट डालने आई महिला को एक दरोगा ने लाठी मार दी। डंडा हाथ में लगने के कारण महिला का हाथ टूट गया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने तानाशाही का आरोप लगाते हुए पथराव कर दिया। पथराव से पुलिस व अन्य मतदाताओं में भगदड़ मच गई। बाद में पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर पथराव कर रहे ग्रामीणों को बूथ से दूर तक भगाया। सपा की सदर विधायक रूचि वीरा के पति उदयन वीरा जिला पंचायत संदस्य का चुनाव लड़ रहे। उदयन वीरा अपने साथ सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जमील अंसारी को साथ लेकर ग्राम काजीवाला स्थित मतदान केन्द्र पर पहुंच गये। उन्होंने अंटी में लाइसेंसी पिस्टल लगाया हुआ था। इस दौरान वहा पहुंचे बसपा के पूर्व सदर विधायक हाजी शाहनवाज राना ने इसका विरोध किया। शाहनवाज राना की पत्नी इंतखाब राना भी इसी सीट से चुनाव लड़ रही है।