नेपाल के नए प्रधानमंत्री बने केपी शर्मा ओली

nepal KP-Oliकाठमांडू। नेपाल में नया संविधान लागू होने के बाद रविवार को नए प्रधानमंत्री का चुनाव कर लिया गया है। सीपीएन-यूएमएल के नेता केपी शर्मा ओली को नेपाल का नया प्रधानमंत्री चुना गया है। पूर्व पीएम सुशील कोइराला के 249 मतों की तुलना में 338 मतों के साथ केपी शर्मा ओली नेपाल के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं।
सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष खडग प्रसाद शर्मा ओली को प्रधानमंत्री पद के लिए काफी मजबूत दावेदार माना जा रहा था। ओली साल 2006 की जनक्रांति के तत्काल बाद बनी गिरिजा प्रसाद कोइराला के नेतृत्व वाली सरकार में उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री बने थे। वह 1994 में तत्कालीन यूएमएल प्रमुख मनमोहन अधिकारी के नेतृत्व वाली कैबिनेट में गृह मंत्री थे। इससे पहले शनिवार को सुशील कोइराला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। वह फरवरी 2014 में नेपाल के पीएम चुने गए थे। उनके शासनकाल में नेपाल में नए संविधान को मंजूरी दी गई। इसके बाद पार्टी ने कोइराला को दोबारा पीएम पद के लिए कैंडिडेट बनाने का फैसला किया। कोइराला 2014 में सीपीएन-यूएमएल की मदद से प्रधानमंत्री बने थे। ओली को यूसीपीएन-माओवादी, राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक पार्टी-नेपाल, मधेसी जनाधिकार फोरम-डेमोक्रेटिक तथा कुछ और दलों का समर्थन हासिल था। दूसरी तरफ युनाइटेड डेमोक्रेटिक मधेसी फ्रंट में शामिल चार दलों ने कोइराला का समर्थन किया। सत्ता संभालने के साथ ही ओली को नेपाल के नए संविधान को लेकर मधेसी समुदाय के विरोध-प्रदर्शन से भी निपटना होगा।