एथलेटिक्स मीट में भाग लेंगे तेल कंपनियों के खिलाड़ी

ioc meetलखनऊ। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की 36वीं पीएसपीबी इंटर यूनिट एथलेटिक्स मीट 14 से 16 अक्टूबर को राजधानी के पीएसी ग्राउंड में आयोजित होगी। इस मीट में आयोजित प्रतियोगितायों में ओएनजीसीए एचपीसीएल, ओआईएल, ईआईएल, गेल, आईओसी एओडी के साथ साथ स्वयं मेजबान इंडियन ऑयल के राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त एथलीट भाग लेंगें। सोमवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए आईओसी के पदाधिकारियों ने बताया कि यह टूर्नामेंट लगातार 3 दिनों तक खेला जाएगा जिसमें ट्रैक और फिल्ड स्पर्धाओं में व्यक्तिगत स्पर्धा और टीम स्पर्धा दोनों शामिल हैं। इन खेल प्रतियोगितायों में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के शीर्ष खिलाडिय़ों को प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है जो कि निम्नानुसार हैं। इस एथलेटिक्स मीट में इंडियनऑयल के इंद्रजीत सिंह, शॉट पुट, चंद्रोदय सिंह, एमिया मलिक के खिलाड़ी भाग लेंगे। वहीं ओएनजीसी के कुछ प्रमुख खिलाड़ी- अरपिन्दकर सिंह ट्रिपल जंप, ओमप्रकाश- शॉट पुट। ओलंपियन मयूखा जॉनी- लंबी कूद। एचपीसीएल से सचिन दलाल- डिस्कस थ्रो, सोनू कुमार- ट्रिपल जंप। प्रदीप कुमार- हैमर थ्रो भाग लेंगे।