मोदी और मुलायम की सियासी साठगांठ को उजागर करेगी कांग्रेस

nirmal khatriवाराणसी। एक दूसरे के धुर विरोधी मोदी और मुलायम ने गुप्त गठजोड़ कर लिया है। भगवाधारी मोदी और समाजवादी मुलायम अब एक दूसरे की प्रशंसा करने लगे हैं। यह हकीकत कांग्रेस प्रदेश के जन- जन को बताएगी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डा. निर्मल खत्री सोमवार को वाराणसी में कहा कि मोदी के इशारे पर सपा सरकार ने कांग्रेस विधायक अजय राय और स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सहित अन्य साधु- संतों के खिलाफ कार्रवाई की। क्योंकि दोनों मोदी की गलत नीतियों की जानकारी आमजन को प्रमाण के साथ दे रहे थे। डा. खत्री ने कहा कि अभी पिंडरा विधायक अजय राय जेल में हैं। जरूरत पड़ी तो मडि़हान विधायक ललितेशपति त्रिपाठी भी जेल जाएंगे। कांग्रेस में नेतृत्व की कमी नहीं है। चाहे गोदौलिया पर धरना दे रहे साधु- संतों और आमजन पर लाठीचार्ज का मामला हो या गोदौलिया में हुए बवाल के बाद काए कार्रवाई ऐसी प्रतीत हुई जैसे पीएम ने चाबुक चलाया और सपा सरकार ने काम किया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आखिरकार अन्याय प्रतिकार यात्रा से पहले टाउनहाल में साध्वी प्राची ने भड़काऊ भाषण दिया और जुलूस में बीजेपी के विधायक शामिल रहे, तो उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई। मूर्ति विसर्जन के मसले में प्रशासन ने सही तरीके से पहल नहीं की सिर्फ लाठी के बल पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश की गई।