डायल 100 का नेटवर्क यूपी में होगा और मजबूत

cm newलखनऊ। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने राज्य भर में डायल 100, जिसे अब उत्तर प्रदेश पुलिस-100 परियोजना के नाम से जाना जाता है, के लिए एक आधारभूत ढांचा तैयार करने के निर्देश दिए। सीएम ने उत्तर प्रदेश पुलिस परियोजना-100 के संचालन, प्रक्रिया, प्रशिक्षण तथा तकनीकी से जुड़ी कार्य प्रणाली को सीखने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को अमेरिका के ब्रुकलिन तथा आस्टिन 911 सेन्टर्स के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर करने के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने उत्तर प्रदेश पुलिस-100 परियोजना की प्रगति की एक उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने परियोजना की प्रगति पर सन्तोष जताते हुए इसे अप्रैल, 2016 तक अस्तित्व में लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बहुउद्देशीय कार्य प्रणाली, आकार, गति, गुणवत्ता तथा कार्य क्षमता के आधार पर परियोजना का संचालन इस प्रकार किया जाए जिससे पुलिस इमरजेंसी रिस्पॉन्स के मामले में यह पूरे देश के लिए एक रोल मॉडल बन सके। सीएम ने जनता को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए पुलिस स्टाफ तथा अन्य आउटसोर्सिंग कर्मियों को परियोजना के क्रियान्वयन के लिए, पहले से ही तकनीकी प्रशिक्षण देने के भी निर्देश दिए है, ताकि ये कर्मी अपने दायित्वों का प्रभावी ढंग से निर्वाह कर सकें।
सीएम अखिलेश यादव ने परियोजना को महत्वाकांक्षी एवं बहुउद्देशीय बताते हुए कहा कि जिस प्रकार 108 समाजवादी स्वास्थ्य सेवा और 102 नेशनल एम्बुलेंस सर्विस की एम्बुलेंस 15-20 मिनट के अन्दर रोगी तक पहुंच जाती है, उसी प्रकार परियोजना के क्रियाशील होने पर पुलिस भी घटना स्थल पर न्यूनतम समय में पहुंच सकेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस व्यवस्था को लागू करने के लिए आवश्यकतानुसार सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। इस बारे में गृह तथा स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार वेंकट चंगावल्ली ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस-100 परियोजना 400 सीटों की क्षमता वाली सबसे बड़ी आपातकालीन व्यवस्था होगी। इसके अन्तर्गत 4,800 रिस्पॉन्स वाहन विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध होंगे, जो प्रदेश की पूरी आबादी की जरूरतों को पूरा करने के लिए मुस्तैद रहेंगे। इसके साथ फायर सर्विसेज, 1090 विमेन पावर लाइन तथा इर्मेजेंसी आपरेशन सेंटर (ईओसी) भी जुड़े होंगे, जो बड़ी घटनाओं, दैवीय आपदाओं आदि के समय बहुउद्देशीय संस्थाओं के रूप में कार्य करेंगे।