तम्बाकू ने बढ़ाया सेक्स वर्धक दवाओं का कारोबार

kanpur yog guruकानपुर। योग ज्योति इंडिया संस्था की ताजा रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि तम्बाकू के दुष्प्रभाव से देश में नपुंसकता बढ़ती जा रही है जिसके चलते सेक्स वर्धक दवाओं का कारोबार दिनोदिन बढ़ता जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक देश में सेक्स वर्धक दवाओं का कारोबार 1 लाख करोड़ से भी उपर निकल गया है।
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया की ओर से आयोजित स्मोक फ्री सिटी के संकल्प को साकार बनाने हेतु राष्ट्रपति डा. ऐ.पी.जे अब्दुल कलाम की जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित टाक शो अगेंस्ट टुबैको में अंतर्राष्टीय नशामुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा की बच्चों में तथाकथित मीठी सुपारी के नाम पर तम्बाकू का अर्क मिलाकर नशेबाज बनाया जा रहा है और जब मुंह में चबाने की आदत विकसित हो जाएगी तो उसे फिर कुछ भी आसानी से चबाने हेतु दिया जा सकता है तम्बाकू के चलते नपुंसकता बढऩे के कारण सेक्स वर्धक दवाओं और सिरप का कारोबार करीब एक लाख करोड़ से ऊपर पहुंच चुका है तथा परिवार में बिमारी की सबसे बड़ी वजह तम्बाकू, सिगरेट बन चुकी है सबसे बड़ा दुष्परिणाम पैसिव स्मोकिंग के चलते परिवार के पांच वर्ष के नीचे के बच्चों को हम बीमारियों का घर जाने-अनजाने बना रहे है केवल कानपुर शहर की बात करे तो 60 करोड़ से ज्यादा का नशा ये गरीब और पिछड़ा होने के बावजूद करते हैं। सबसे दुखद बात पंजाब की तरह ड्रग्स की बड़ी पार्टियां अब शहर में भी होने लगी है जिन्हें एल.एस.डी पार्टी कहा जाता है जिस तम्बाकू से भारत सरकार के लगभग 8 हजार करोड़ राजस्व मिलता है उसको बढाने हेतु दो अनुसंधान केंद्र बने है लेकिन तम्बाकू कंपनिया कौन कौन ड्रग्स मिलाकर बेच रही है इसकी जानकारी कराने के लिए कोई भी लैब नहीं है जिसके चलते तम्बाकू कंपनिया धड़ल्ले से खतरनाक ड्रग्स मिलाकर युवा पीढ़ी को लती बनाये जा रही है।