बिहार चुनाव: दूसरे चरण में पड़े 55 फीसदी वोट

bihar-election newपटना। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को मगध और शाहाबाद में 55 फीसद मतदाताओं ने 456 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में कैद कर दी। प्रथम चरण में 57 फीसदी मतदान हुआ था। राज्य के कुल 243 विधानसभा क्षेत्रों में पांच चरणों में संपन्न होने वाले मतदान के दूसरे चरण में छह जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए। निर्वाचन आयोग के अनुसार करीब 55 फीसद मतदान की सूचना है। आंकड़े में थोड़ा-बहुत संशोधन की गुंजाइश है। जिलों से सूचनाएं एकत्र की जा रही हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों में 52.21 फीसद मतदान दर्ज हुआ था। जबकि इससे पूर्व 2010 के विधानसभा चुनाव में इन क्षेत्र में अभूतपूर्व व्यवस्था के तहत 70 हजार से ज्यादा सीपीएफ जवानों की तैनाती की गई थी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर लक्ष्मणन के अनुसार छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। नक्सल प्रभावित 23 विधानसभा क्षेत्रों को छोड़कर बाकी पर शाम पांच बजे तक वोट पड़े। दूसरे चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व नगर विकास मंत्री प्रेम कुमार, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और मौजूदा समय में निर्दलीय ताल ठोक रहे रामजतन सिन्हा परीक्षा होनी है।