उपराष्ट्रपति रायपुर पहुंचे, लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में की शिरकत

रायपुर। भारत के उप-राष्ट्रपति एम. हामिद अंसारी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद वे नया रायपुर के उपरवारा स्थित हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में शिरकत की। इस समारोह में मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एचएल दत्तू, मुख्य न्यायाधीश नवीन सिन्हा, उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय आदि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उपराष्ट्रपति श्री अंसारी आज सुबह विशेष विमान से रायपुर पहुंचे। श्री अंसारी विमानतल से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचे, जहां वे लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। समारोह में 2013-14 में पास हुए छात्र-छात्राओं को श्री अंसारी के हाथों डिग्रियां व मेडल भी प्रदान कराया गया। समारोह में कुल 56 गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। इनमें लॉ यूनिवर्सिटी में टॉप करने वाली प्रज्ञा मिश्रा को 12 गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।