मिठाईयों की बढ़ी कीमतों ने त्यौहारों का मजा किया किरकिरा

sweet_shopरायपुर। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि एवं विजयादशमी के अवसर पर मिठाईयों के दामों में एकाएक वृद्धि हो गई है। 9 दिनों का उपवास करने वाले भक्तों से चर्चा करने पर उन्होंने रायपुर में मिठाईयों के बढ़ते दामों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए इसे त्यौहारों का मजा किरकिरा करने की संज्ञा दी। ज्ञातव्य है कि मिठाईयों के दामों में वृद्धि का कारण मिठाई बेचने वाले विक्रेता दूध के दामों में वृद्धि एवं शुद्ध खोवे एवं शुद्ध घी में निर्मित होने के कारण मिठाई होने का हवाला देते हैं। जबकि शहर में स्थिति बिलकुल विपरीत है। भक्तों का कहना है कि डालडा एवं घी से बनी मिठाईयों में दामों में अंतर का हवाला देने वाले मिठाई विक्रेता उपभोक्ताओं को धोखा दे रहे हैं । नवरात्रि के समय मिलावट की मिठाईयां बेचकर मिठाई विक्रे ता जहाँ भक्तों की भावनाओं व आस्थाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं वहीं उपवासी उपभोक्ता के सामने यह संकट पैदा हो गया है कि वे किस पर विश्वास करें और किस पर विश्वास न करें।
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष मध्यप्रदेश के भिंड मुरैना एवं ग्वालियर से कुंदा खोवा की आवक बड़ी मात्रा में छत्तीसगढ़ में आती है जिसकी वजह से आये दिन उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है। पाउडर से निर्मित गुलाबजामुन का सेवन करने वाले उपभोक्ता ने खाद्य नियंत्रक एवं औषधि नियंत्रक से मिठाईयों की मिलावट करने वाले विक्रेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।