आईएएस का आरोप: झोलाछाप हैं लोक सेवा आयोग के सदस्य

spsinghइलाहाबाद। अखिलेश सरकार के खिलाफ एक आईपीएस अफसर के अलावा एक आईएएस ने भी मोर्चा खोला है। आईएएस अफसर एसपी सिंह ने यूपी लोक सेवा आयोग के सदस्य को निशाने पर लिया है। आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का आरोप है कि कुछ ऐसे भी लोगों को आयोग का सदस्य बनाया गया है जो इसके लिए डिजर्व भी नहीं करते हैं। इसमें एक झोलाछाप डॉक्टर को आयोग का सदस्य बना दिया गया है।
सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि एक झोलाछाप डॉक्टर जो नीम हकीम वाली दावा दिया करते थे, वह किसी तरह से सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के संपर्क में आ गए। सुनने में आया है कि वैद्य उन्हें भी कुछ दवा दिया करते थे। काफी दिनों तक अपनी आयुर्वेद दवाओं का जाल फैला कर उसने ऐसा चक्कर चलाया कि सपा सरकार ने उसे लोक सेवा आयोग का सदस्य बना दिया। सूर्य प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि डा. जयराम प्रसाद वैद्य पहले आयुर्वेद की क्लिनिक चलाते थे और नीम हकीमी वाला इलाज किया करते थे। सपा सरकार के नजदीकी के कारण उन्हें 18 जून 2014 को लोक सेवा आयोग का सदस्य बना दिया गया। लोक सेवा आयोग की वेब साइट पर जो सदस्यों का विवरण दिया गया है, उसमें डॉ. जयराम वैद्य का नाम लिखा हुआ है। ऐसे सदस्य जो इस पद के लिए डिजर्व नहीं करते हैं, उनकी योग्यता की जांच कराई जानी चाहिए। इसकी भी जांच कराई जाए कि उनकी सदस्य के पद पर नियुक्ति, राजनीतिक आधार पर की गई है या योग्यता के आधार पर।