दिसम्बर में पीएम करेंगे स्टार्टअप के लिए घोषणाएं

Startup

बिजनेस डेस्क। पीएम नरेन्द्र मोदी देश में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये दिसंबर में कई अति महत्वपूर्ण घोषणायें करेंगे। प्रधानमंत्री ने अगस्त में स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में देश में रोजगार सृजन और उद्यमशीलता को प्रोत्साहन और स्टार्टअप के लिये बैंक वित्तपोषण सुविधा के लिये एक नये अभियान स्टार्टअप इंडिया- स्टैण्ड अप इंडिया की घोषणा की थी।
वित्त मंत्रालय के अनुसार दिसंबर मध्य तक प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री स्टार्टअप इंडिया को लेकर अनेक अति महत्वपूर्ण घोषणायें करने वाले हैं। इसमें जो काम हम कर रहे हैं और हम देश के उद्यम संबंधी परिवेश को कैसे बेहतर बनायेंगे इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण घोषणायें होंगी। ये घोषणायें काफी उत्साहवर्धक होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार देश में स्टार्टअप और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध है।